PM नरेंद्र मोदी वेस्टइंडीज टीम के दो बार के विश्वकप विजेता टीम के कप्तान से मिले

WD Sports Desk

शनिवार, 23 नवंबर 2024 (12:30 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना में वेस्टइंडीज टीम के क्रिकेट खिलाड़ियों मुलाकात कर दोनों देशों के बीच क्रिकेट के जरिए जुड़ाव को लेकर बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी क्लाइव लॉयड, एल्विन कालीचरण, शिवनारायण चंद्रपॉल, देवेन्द्र बिशू, स्टीवन जैकब्स और डॉ. रंजीसिंघी रामरूप के साथ बातचीत में कहा कि क्रिकेट ने भारत और गुयाना के बीच आत्‍मीयता स्‍थापित करते हुए सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाया है।

PM @narendramodi and President Dr. Irfaan Ali met with prominent cricket players from Guyana in Georgetown.@presidentaligy @DrMohamedIrfaa1 pic.twitter.com/VJpctgApSK

— PMO India (@PMOIndia) November 21, 2024
श्री मोदी ने आज साशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “क्रिकेट के माध्‍यम से जुड़ाव। गुयाना के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ एक सुखद वार्तालाप। इस खेल ने हमारे देशों के बीच आत्‍मीयता बनाई है और हमारे सांस्कृतिक संबंधों को और परिपुष्‍ट किया है।”

उन्होंने एक्स पर इस मुकालत और बातचीत की फोटो भी साझा की। जिसमें प्रधानमंत्री सहित कुछ खिलाड़ी क्रिकेट का बल्ला हाथों में लिये हुये है और बातचीत करते हुए दिख रहे है।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी