नाइल शुरू से ही श्रीलंका दौरे का हिस्सा रहे हैं और उन्हें टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन वे 1 भी मैच नहीं खेल सके। उन्हें गत सप्ताह ही दौरे से बाहर कर दिया गया था और वे इलाज के लिए स्वदेश लौट गए थे।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज गत वर्ष से ही चोटों से जूझ रहे हैं। सितंबर 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी, वहीं पिछले ग्रीष्मकालीन सत्र में वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने वाले थे लेकिन उन्हें कंधे में चोट लग गई। उन्होंने मार्च 2016 में दक्षिण अफ्रीका दौरे से ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। (वार्ता)