क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, एलिस से आईपीएल की तीन फ्रेंचाइजी आगामी टूर्नामेंट के लिये अनुबंध करना चाहती थी लेकिन उन्होंने गुरूवार की रात को एक टीम के साथ करार किया है जिसका नाम अभी पता नहीं है।
एलिस ने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण में हैट्रिक ली थी, इससे वह टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण में हैट्रिक लेने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गये थे।ऐलिस ने महमदुल्ला, मेंहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान को तीसरे टी-20 की आखिरी तीन गेंदो पर आउट किया था। उन्होंने 34 रन देकर तीन विकेट लिये थे।
इस कारण टीम में ढेरों तेज गेंदबाज होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उनको रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टी-20 विश्वकप में रखा। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हैट्रिक लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने, उनसे पहले ब्रेट ली और एशटन एगर ऐसा कर चुके हैं।