ब्रैंडन मैकुलम के संन्यास पर भाई नाथन बोले...

मंगलवार, 8 मार्च 2016 (21:25 IST)
मुंबई। नाथन मैकुलम ने स्वीकार किया कि उनके भाई ब्रैंडन मैकुलम के संन्यास से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर गहरा असर पड़ा है, लेकिन उन्होंने मंगलवार को कहा कि यह खिलाड़ियों के लिए नए कप्तान केन विलियमसन की अगुआई में आगे बढ़ने का समय है।
 
इस 35 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा, उनका गहरा प्रभाव था (टीम पर) लेकिन हमें आगे बढ़ने की जरूरत है। और हम फिलहाल जहां हैं, केन विलियमसन कप्तान हैं। यह युवा और अनुभव का रोमांचक मिश्रण है और मैं इसका हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। टीम के पास इस टूर्नामेंट में असली मौका है। 
 
नाथन ने कहा, यह रोमांचक समय है। हम इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलने को लेकर रोमांचित हैं और हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। न्यूजीलैंड विश्व टी20 में अपना पहला मैच 15 मार्च को मेजबान भारत के खिलाफ खेलेगा।
 
इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का अनुभव रखने वाले नाथन ने कहा कि उनकी टीम के लिए जितना जल्दी संभव हो हालात से सामंजस्य बैठाना महत्वपूर्ण होगा।
 
उन्होंने कहा, हम पहले भी यहां खेले हैं और इस टीम में सभी हजारों प्रशंसकों के सामने खेले हैं जिसमें बिग बैश (ऑस्‍ट्रेलिया में) भी शामिल है। मैंने इसका लुत्फ उठाया है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें