ऑस्ट्रेलिया की सबसे कमजोर कड़ी है Debut करने वाला सलामी बल्लेबाज (Video)

WD Sports Desk

मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (16:44 IST)
नाथन मैकस्वीनी को विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाजी नहीं होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण करते हुए पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन वह  भारत के खिलाफ शुरू हो रहे श्रृंखला के पहले मैच में अपनी बड़ी परीक्षा से पहले चिंतित नहीं हैं।

मैकस्वीनी को पहले टेस्ट की टीम में नियमित सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस पर तरजीह दी गई है। इस महीने भारत ‘ए’ के खिलाफ कुछ अच्छी पारियां खेलने के बाद इस 25 वर्षीय गेंदबाज को राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। वह घरेलू क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।

मैस्वीनी ने सोमवार को यहां नेट पर पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की ऑस्ट्रेलिया की स्टार तेज गेंदबाजी तिकड़ी का सामना किया और इस दौरान नियंत्रण में दिखे।

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने मैकस्वीनी के हवाले से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे लिए क्या काम करता है यह मैं जानता हूं और मैं महसूस करता हूं कि मैं काम करने में सक्षम हूं। मैं अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा हूं, ऐसा मुझे लगता है। उम्मीद है कि मैं शुक्रवार को भी ऐसा कर पाऊंगा।’’

ALSO READ: विराट कोहली सहित इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर, ये चले तो तोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की कमर

उन्होंने कहा, ‘‘यह (टीम में शामिल किए जाने पर आलोचना) बहुत तेजी से हुआ। आप बिग बैश में खेल रहे हैं लेकिन निश्चित रूप से अपने देश के लिए खेलने के बारे में अधिक चर्चा होती है जैसा कि होना भी चाहिए। यह वही है जो आप बचपन से करना चाहते थे।’’

EXCLUSIVE: Newly named Aussie opener Nathan McSweeney has told 7NEWS he has never been in better form ahead of a dream Test debut against India in Perth. @Tom_Wilson7 #7NEWS pic.twitter.com/euFbrjMOVO

— 7NEWS Adelaide (@7NewsAdelaide) November 17, 2024
मैकस्वीनी ने कहा, ‘‘मेरे पास बहुत सारे समर्थक हैं जिन्हें मैं गौरवान्वित करना चाहता हूं। बहुत सारे परिवार हैं जिन्होंने आज मैं जहां हूं, मेरे वहां पहुंचने के लिए बहुत त्याग किया है और बहुत सारे कोच हैं जिन्होंने मुझे बहुत सी गेंदें फेंकी हैं। उम्मीद है कि मैं वहां जाकर अच्छा खेलूंगा और उन्हें गौरवान्वित करूंगा।’’

अभ्यास सत्र के इतर ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने टीम में मैकस्वीनी के चयन का बचाव किया और शीर्ष क्रम में डेविड वार्नर के संभावित विकल्प के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘(मैकस्वीनी ने) अच्छी शुरुआत की है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है और वह आसानी से टीम में फिट हो गया है। अगर वह वही करता है जो वह कर रहा है तो वह पूरी तरह से फिट होने वाला है।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी