टेस्ट डेब्यू पर ही जसप्रीत बुमराह का सामना करेगा यह कंगारू ओपनर (Video)

WD Sports Desk

मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (12:35 IST)
AUSvsINDभारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जरिये टेस्ट पदार्पण करने जा रहे आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने कहा कि वह स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से मिलने वाली अनूठी चुनौती का सामना करने के लिये तैयार हैं।मैकस्वीनी को शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट और हाल ही में भारत के खिलाफ ‘A’ श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन के बाद आस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली।

साउथ आस्ट्रेलिया के 25 वर्ष के मैकस्वीनी 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज करेंगे।

मैकस्वीनी ने मीडिया से कहा ,‘‘ बुमराह का एक्शन अनूठा है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है  उसके एक्शन की कॉपी कर पाना मुश्किल है  मुझे उसका सामना करने का इंतजार है।’’

Nathan McSweeney 25 y old set to open for Australia in Perth Test vs India pic.twitter.com/mkf3L2bzro

— Ritik  (@smith___49) November 10, 2024
भारत ए पर 2 . 0 से मिली जीत में आस्ट्रेलिया A की कप्तानी करने वाले मैकस्वीनी ने कहा कि वह बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के वीडियो देखकर मानसिक तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उनकी गेंदबाजी के क्लिप देखे हैं और मैं मानसिक रूप से उसका सामना करने के लिये खुद को तैयार कर रहा हूं। एक नये गेंदबाज का सामना करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है और सिर्फ एक्शन देखकर उसकी तैयारी नहीं की जा सकती।’’

मैकस्वीनी ने कहा ,‘‘ पिछले एक महीने से मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और मेरी तैयारी पक्की है। उम्मीद है कि मैं इस लय को कायम रख सकूंगा। अभी मुझे बहुत कुछ सीखना है और टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियों के बारे में सीखने के लिये मैं उत्सुक हूं।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें