एनसीए करेगा बीसीसीआई कोचों के लिए नया कोर्स

मंगलवार, 21 मार्च 2017 (23:45 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मान्यता प्राप्त कोचों के लिए  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के साथ मिलकर रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत की है। 
          
बीसीसीआई के अनुसार बीसीसीआई और सीए इस कोर्स के साझेदार होंगे और अब वह एनसीए में 21 मार्च से एक अप्रैल तक लेवल-दो के कोचिंग कोर्स की शुरुआत करेगा। इस दौरान 25 कोचों  के दो बैच होंगे। पहले बैच में 25 महिला कोच और दूसरे बैच में 25 पुरुष कोच होंगे जो इस कोर्स में भाग लेंगे। 
           
कार्यक्रम के शुरुआती सत्र में कोचिंग के तौर तरीकों के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए आधुनिक तौर तरीकों के बारे में भी बताया जाएगा। कोर्स का अध्ययन सूचनाओं के आदान-प्रदान और कोचों के साथ विभिन्न गतिविधियों पर आधारित तरीकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। 
           
बीसीसीआई को उम्मीद है कि उसके इस कार्यक्रम से कोचों का फायदा होगा और कोचिंग में नए  तौर तरीकों के बारे में पता चलेगा। बोर्ड की भविष्य में ऐसे कई कार्यक्रम शुरु करने की योजना है, जिसमें बीसीसीआई और सीए खेलों के विकास में योगदान देने और एक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मिलकर काम करेंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें