बैठक में शहरयार के पाकिस्तान क्रिकेट को दिए उनके योगदान को याद किया गया और सभी सदस्यों ने खड़े होकर उनका सम्मान किया। शहरयार अंतिम बार बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसके अलावा सेठी को खेल में योगदान के लिए उनका उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया, खासकर पाकिस्तान सुपर लीग को लाहौर में कराए जाने की उनकी सफल कोशिश के लिए उनकी प्रशंसा की गई।
सेठी ने बैठक में पीएसएल के दूसरे संस्करण के फाइनल की सफल मेजबानी को एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि प्रबंधन का लक्ष्य पीएसएल के तीसरे संस्करण में आठ मैच आयोजित करने का है। उन्होंने बताया कि लीग की छह फ्रेंचाइजी टीमों को खरीदने में 30 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पार्टियों ने रुझान दिखाया है। सेठी ने बैठक में पाकिस्तान में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। (वार्ता)