इस जीत के साथ मेजबान न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज 1 मैच शेष रहते ही 2-0 से अपने नाम कर ली है। इस मैच में कप्तान केन विलियम्सन ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई और 3 विकेट लेने के अलावा 1 रनआउट और 1 अहम कैच भी लपका, हालांकि ब्रूम अपने पहले वनडे शतक की बदौलत 'मैन ऑफ द मैच' बने। उन्होंने 107 गेंदों की पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाकर नाबाद 109 रन बनाए।
मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया जिसने निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 251 रन बनाए। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 42.4 ओवर में 184 रनों पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश की पारी में इमरुल कायेस ने सर्वाधिक 59 रन बनाए। उन्होंने शब्बीर रहमान (38) के साथ 75 रनों की साझेदारी भी की, लेकिन टीम के 5 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं जा सके।
इससे पहले कीवी पारी को 6 वर्ष बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे ब्रूम के शतक ने संभाला। ब्रूम के अलावा केवल विकेटकीपर ल्यूक रोंची की 35 रन की ही पारी अहम रही जबकि अन्य बल्लेबाज कोई खास स्कोर नहीं बना सके। ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल (शून्य) और टॉम लाथम (22) रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केन ने 14 तथा जेम्स नीशाम ने 28 रन बनाए।