वैगनर ने जिम्बाब्वे का शीर्ष क्रम झकझोरा

शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (08:39 IST)
बुलावायो। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वैगनर की कातिलाना गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को यहां जिम्बाब्वे का शीर्ष क्रम झकझोर दिया। 

 
पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और वैगनर ने इसका पूरा फायदा उठाकर अब तक 16 ओवरों में 31 रन देकर पांच विकेट लिए है। इससे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए  उतरा जिम्बाब्वे पहले दिन चाय के विश्राम तक आठ विकेट पर 120 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। 
 
चामू चिभाभा (15) और हैमिल्टन मास्कादजा (15) ने कुछ देर तक विकेट नहीं गिरने दिए। इसके बाद हालांकि वैगनर ने जिम्बाब्वे को झकझोर दिया। उन्होंने लंच के बाद तीन विकेट लिए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें