नेपाल के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में जीत की नींव रखी जिसमें संदीप लामिचाने और दीपेन्द्र ऐरी ने 4-4 विकेट झटककर विपक्षी टीम को महज 27.2 ओवरों में 114 रन पर समेट दिया। पापुआ न्यू गिनी ने बल्लेबाजी में काफी खराब खेल दिखाया, जो टूर्नामेंट के 5 मैचों में से 4 में 200 या इससे कम के स्कोर पर सिमटी है। इस हार से सुनिश्चित हो गया कि वह अपना वनडे दर्जा गंवा देंगे।
इसके बाद ऐरी ने बल्लेबाजी में शानदार खेल दिखाया, उसने 58 गेंदों में 50 रन की शानदार खेली। आरिफ शेख ने भी 26 रन का उपयोगी योगदान दिया जिससे नेपाल की टीम 27 ओवर रहते ही इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही।