नेपाली फैंस ने टीम की हार पर भी बजाई नीदरलैंड्स के लिए ताली, खेल भावना ने जीता दिल (Video)

WD Sports Desk

मंगलवार, 5 मार्च 2024 (16:30 IST)
NEDvsNEPमाइकल लेविट 54 रनों की अर्धशतकीय पारी, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के 48 रन और इसके बाद अंतिम ओवर में टिम वान डेर गुग्टेन के पांच गेंदों में 21 रनों की आतिशी पारी की बदौलत नीदरलैंड्स ने मंगलवार को ट्राई सीरीज के फाइनल में नेपाल को चार विकेट से हरा दिया है।हालांकि मैच भले ही नीदरलैंड्स जीत गई हो लेकिन नेपाली फैंस ने नीदरलैंड्स की टीम की जो हौंसलाअफजाई की है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Netherlands'  victory lap after winning the title of T20I Triangular Series.

Nepal fans stand and applaud for the Dutch side. #NepalCricket #NEPvsNED pic.twitter.com/KCFoSzZH3Y

— cricnepal.com  (@cricnepal) March 5, 2024
नीदरलैंड्स ने 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। माइकल लेविट मैक्स ओ'डॉड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। माइकल लेविट ने 29 गेंदों में 54 रन बनाये। वहीं मैक्स ओ डॉड ने 22 रनों की पारी खेली। विक्रमजीत सिंह 29 रन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 29 गेंदों में 48 रन बनाये। इसके बाद आखिरी ओवरों में टिम वान डेर गुग्टेन ने पांच गेंदों में 21 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए नीदरलैंड्स को 19.3 ओवर में छह विकेट पर 189 रन बनाकर जीत दिला दी।

नेपाल की ओर से कुसल मल्ला ने चार विकेट लिये। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने और अबिनाश बोहरा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।इससे पहले आज यहां त्रिभुवन यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुशल भुरटेल और आसिफ शेख की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 23 रन जोड़े।

Nepal's cricket audience continues to win hearts!
Such warm, encouraging applause for the winners Netherlands on their victory lap!
.
.#NEPvNED pic.twitter.com/WHmxjd9P94

— FanCode (@FanCode) March 5, 2024
कुशल भुटरेल ने 20 रन बनाकर आउट हुये। आसिफ शेख ने सर्वाधिक 37 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित पौडेल 25 रन, गुलशन झा 34 रन, कुशल मल्ला 26 रन बनाकर आउट हुये। नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 184 का स्कोर खड़ा किया।नीदरलैंड्स की ओर से फ्रेड क्लासेन, टिम वान डेर गुग्टेन, माइकल लेविट और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने दो-दो विकेट लिये।

वेबदुनिया पर पढ़ें