भगवा जर्सी की टीम को मिला वनडे विश्वकप का टिकट, 12 साल पहले भी हुआ था ऐसा

शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (12:51 IST)
Netherland नीदरलैंड ने बास डी लीड (पांच विकेट, 123 रन) के उच्चस्तरीय हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत विश्व कप क्वालीफायर World Cup Qualifier के सुपर-6 चरण में गुरुवार को स्कॉटलैंड को चार विकेट से मात देकर मुख्य टूर्नामेंट में जगह बना ली।यह पांचवीं दफा है जब नीदरलैंड ने 50 ओवर के वैश्विक टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई किया है, उसने इससे पहले 1996, 2003, 2007 और 2011 चरण में हिस्सा लिया था।दिलचस्प बात है कि आखिरी बार जब नीदरलैंड ने क्वालिफाय किया था तो भारतीय जमीन पर ही वनडे विश्वकप खेला गया था।

स्कॉटलैंड ने जॉर्ज मंसी (106) के शतक की मदद से नीदरलैंड के सामने 50 ओवर में 278 रन का लक्ष्य रखा। नीदरलैंड को एकदिवसीय विश्व कप 2023 के लिये क्वालीफाई करने की खातिर यह लक्ष्य 44 ओवर में प्राप्त करना था। डी लीड ने शतक जड़कर नीदरलैंड को 42.5 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाकर भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप 2023 में प्रवेश दिला दिया।

Netherlands is the only Associate Team in ODI World Cup 2023. pic.twitter.com/bBzE3ef2aM

— CricketGully (@thecricketgully) July 6, 2023
डी लीड ने 92 गेंद खेलकर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 123 रन बनाये। उनके अलावा नीदरलैंड का कोई बल्लेबाज अर्द्धशतक भी नहीं जड़ सका। इससे पहले डी लीड ने 10 ओवर में 52 रन देकर स्कॉटलैंड के पांच विकेट चटकाये थे।

डी लीड ऐसे चौथे हरफनमौला हैं जिन्होंने एक ही वनडे मैच में पांच विकेट भी चटकाये और शतक भी जड़ा। उनसे पहले केवल विवियन रिचर्ड्स (वेस्ट इंडीज), पॉल कॉलिंग्वुड (इंग्लैंड) और रोहन मुस्तफा (संयुक्त अरब अमीरात) ने ऐसा किया है।

A stunning heist!

Netherlands have booked their #CWC23 tickets #SCOvNED pic.twitter.com/pUkn1DsHbT

— ICC (@ICC) July 6, 2023
नीदरलैंड छह अक्टूबर को हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। भारत और नीदरलैंड दो नवंबर को मुंबई में आमने-सामने होंगे।नीदरलैंड ने इस जीत के साथ विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल में जगह भी बनायी, जहां उसका सामना रविवार को श्रीलंका से होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी