वनडे विश्वकप में क्वालीफाय करने वाला एकमात्र एसोसिएट देश मांग रहा है अभ्यास की भीख
मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (16:59 IST)
ODI World Cup वनडे विश्वकप क्वालिफायर जब शुरु हुआ तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि नीदरलैंड Netherland की टीम वनडे विश्वकप में भाग लेने वाली 10वीं टीम होगी। वनडे विश्वकप क्वालिफयर में श्रीलंका के अलावा वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीम थी लेकिन नीदरलैंड ने ना केवल इन तीनों को हराया बल्कि जरूरी रन रेट के पैमाने से आगे चल रही स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में 279 रनों का लक्ष्य 6 ओवर पहले हासिल कर वनडे विश्वकप का टिकट पक्का किया।
यह पांचवीं दफा है जब नीदरलैंड ने 50 ओवर के वैश्विक टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई किया है, उसने इससे पहले 1996, 2003, 2007 और 2011 चरण में हिस्सा लिया था।दिलचस्प बात है कि आखिरी बार जब नीदरलैंड ने क्वालिफाय किया था तो भारतीय जमीन पर ही वनडे विश्वकप खेला गया था।नीदरलैंड छह अक्टूबर को हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। भारत और नीदरलैंड दो नवंबर को मुंबई में आमने-सामने होंगे।
हालांकि इससे पहले उनके कोच रियान कुक ने एक ट्वीट लिखकर टीमों से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि वनडे विश्वकप सिर्फ 3 महीने दूर है। हम चाहते हैं कि इससे पहले नीदरलैंड को कुछ अभ्यास मिल पाए। इस कारण जो भी टीम हमारे साथ वनडे सीरीज खेलना चाहती है वह आमंत्रित है।साथ ही कोच ने यह भी कहा कि टीम को उपमहाद्वीप की स्थितियां पता नहीं है क्योंकि वहां ज्यादा सीरीज नहीं होती, अगर एशिया उपमहाद्वीप में मैच हो सके तो बहुत बेहतर है।
नीदरलैंड भले ही वनडे विश्वकप का क्वालिफायर फाइनल श्रीलंका के हाथों हार गया हो लेकिन उसने लीग मैच में और फाइनल मैच में श्रीलंका की बल्लेबाजी पर नकेल कसी और दोनों बार टीम को 250 रनों से नीचे रोका।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम ने 374 रनों के स्कोर को बराबरी पर लाकर सुपर ओवर में मैच जीता। इसके बाद अंतिम मैच में स्कॉटलैंड को 6 विकेटों से हराकर वनडे विश्वकप का टिकट हासिल किया।