टी-20 की जगह होगी नई लीग : राजीव शुक्ला

शुक्रवार, 15 मई 2015 (18:41 IST)
नई दिल्ली। अधिक लोकप्रिय नहीं हो पाई चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता की जगह दूसरी लीग शुरू करने की  योजनाओं की खबरों के बीच आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि बीसीसीआई सितंबर में नई लीग के  विकल्प पर विचार कर रहा है।
चैंपियंस लीग में विभिन्न देशों की टी-20 लीग के विजेता हिस्सा लेते हैं और 6 बार इस टूर्नामेंट के आयोजन के बाद  बीसीसीआई प्रतियोगिता में लोगों की घटती दिलचस्पी के कारण इसे खत्म करने की योजना बना रहा है और शुक्ला ने  स्वीकार किया कि नई लीग अच्छा जवाब होगी।
 
शुक्ला ने कहा कि हां, हम चैंपियंस लीग टी-20 को खत्म करने की योजना बना रहे हैं। इसके जगह हम वैकल्पिक लीग  पर विचार कर रहे है लेकिन अभी सब कुछ योजना के स्तर पर है।  भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के संयुक्त स्वामित्व वाले टूर्नामेंट चैंपियंस लीग की शुरुआत 2009 में हुई थी 
 
लेकिन तब से इसके टीवी दर्शकों की संख्या में काफी गिरावट आई है। शुक्ला ने कहा कि वे और बीसीसीआई सचिव  अनुराग ठाकुर कुछ नया लाने की कोशिश कर रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें