ग्रेग ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों के चलते हमने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बेहद अफसोस व्यक्त किया है जिसके कारण हमें सयुंक्त रूप से यह निर्णय लेना पड़ा। बांग्लादेश बोर्ड ने इस मामले को समझा है तथा उदार जवाब भी दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ऐसे हालात में और कुछ नहीं केवल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का सम्मान करता है तथा भरोसा करता है कि इस निर्णय से दोनों देशों की मित्रता बढ़ेगी और क्रिकेट के माध्यम से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के संदेश के जवाब में कहा है कि वह न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड तथा देश के शांतिप्रिय लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। ग्रेग ने हालांकि साथ ही कहा कि दोनों देश अंतरराष्ट्रीय और ये दौरे समेत सभी स्तर पर द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम सितंबर में न्यूजीलैंड का दौरा करके इसकी शुरुआत करेगी।