इससे पहले टेलर ने 81 गेंदों पर 69 रन बनाए और वह न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। टेलर के अलावा हेनरी निकोल्स (64) और टाम लैथम (59) ने भी अर्धशतक जमाए। जेम्स नीशाम (24 गेंदों पर 37) और कोलिन डि ग्रैंडहोम (15 गेंदों पर नाबाद 37) ने अंतिम क्षणों में तूफानी बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर छह विकेट पर 330 रन पर पहुंचाया।
बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने दस ओवर में 93 रन लुटाए। टेलर ने अपने वनडे करियर का 47वां अर्धशतक जमाया और इस बीच इस प्रारूप में अपनी रनसंख्या 8026 पर पहुंचाई। उन्होंने स्टीफन फ्लेमिंग (8007) को पीछे छोड़ा। इस 34 वर्षीय बल्लेबाज ने 203 पारियों में 48.34 की औसत से रन बनाए हैं।