क्राइस्टचर्च। टॉम लाथम और कॉलिन डी ग्रैंडहोमे ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे ही दिन सोमवार को यहां हेग्ले ओवल में अपनी टीम न्यूजीलैंड को 9 विकेट की जीत के साथ सीरीज में 2-0 की क्लीन स्वीप दिला दी।
बांग्लादेश को उसकी दूसरी पारी में 52.5 ओवर में 173 के मामूली स्कोर पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड ने 109 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा किया और 18.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 111 रन बनाए तथा जीत अपने नाम कर ली। ओपनर जीत रावल ने 33 रन तथा लाथम ने नाबाद 41 और ग्रैंडहोमे ने नाबाद 33 रन बनाए।
मैच का चौथे दिन ही परिणाम निकलता देख अंपायर ने दिन के खेल को 30 मिनट अतिरिक्त कराने का निर्णय किया। रावल को कामरूल इस्लाम ने निर्धारित समय से 10 मिनट पहले ही आउट कर दिया। लेकिन ग्रैंडहोमे ने 18वें ओवर में तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 2 छक्के उड़ा मैच चौथे दिन ही समाप्त कर दिया।
ग्रैंडहोमे ने 15 गेंदों की पारी में 4 छक्के लगाए जबकि लाथम ने 59 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले बांग्लादेश की दूसरी पारी को मेजबान टीम ने 173 पर ही समेट दिया जिससे न्यूजीलैंड को मात्र 109 रन का लक्ष्य मिला।
बांग्लादेश की पारी में सबसे बड़ा स्कोर महमूदुल्ला का रहा जिन्होंने 38 रन बनाए। सौम्य सरकार ने 36 और तस्कीन अहमद ने 33 रन की पारियां खेलीं। 10वें नंबर पर उतरे कामरूल इस्लाम ने नाबाद 25 रन बनाए। टीम के 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचे। शब्बीर रहमान और विकेटकीपर नुरूल हसन शून्य पर आउट हुए।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मेहमान बांग्लादेश को सस्ते में निपटाने में अहम भूमिका निभाई और ट्रेंट बोल्ट ने 52 रन पर 3 विकेट, टिम साउदी ने 48 रन पर 3 विकेट तथा नील वेगनर ने 44 रन पर 3 विकेट निकाले। ग्रैंडहोमे को 27 रन पर 1 विकेट मिला। बांग्लादेश की पहली पारी में भी 94 रन पर 5 विकेट लेने वाले मध्यम तेज गेंदबाज साउदी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
साउदी ने मैच में शाकिब अल हसन को आउट करने के साथ अपने टेस्ट में 200 विकेट भी पूरे किए। 28 वर्षीय गेंदबाज यह उपलब्धि दर्ज करने वाले 5वें कीवी खिलाड़ी हैं। उनसे आगे रिचर्ड हैडली (431), डेनियल वेट्टोरी (361), क्रिस मार्टिन (233) और क्रिस केयर्न्स (218) हैं।
बांग्लादेश की दूसरी पारी में वेगनर ने मध्यक्रम को झकझोरा। मेहमान टीम ने 2 ओवर के भीतर अपने 4 विकेट गंवाए जिसमें वेगनर ने अकेले 36वें ओवर में 2 विकेट निकाले और शब्बीर तथा हसन को खाता खोले बिना ही पैवेलियन पहुंचा दिया।
बांग्लादेश 92 रन पर 3 विकेट के स्कोर के बाद जल्द ही 107 रन पर अपने 7 विकेट गंवा बैठा। आखिरी समय में तस्कीन और कामरूल ने नौवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर टीम के लिए कुछ रन जोड़े।
मैच में इससे पहले तीसरे दिन का पूरा खेल बारिश के कारण बर्बाद रहा था जिसके बाद चौथे दिन सुबह न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 260 रन से आगे बढ़ाते हुए शुरू की। उस समय हैनरी निकोल्स 56 तथा साउदी 4 रन बनाकर नाबाद थे।
बल्लेबाजों ने स्कोर में 94 रन का और इजाफा किया और हैनरी ने 149 गेंदों में 12 चौके लगाकर 98 रन और साउदी ने 17 रन बनाए तथा 8वें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की।
साउदी को शाकिब अल हसन ने 8वें बल्लेबाज के रूप में आउट किया। निकोल्स ने नौवें विकेट के लिए फिर वेगनर के साथ 57 रन की साझेदारी कर स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। वेगनर ने 54 गेंदों में 3 चौके लगाकर 26 रन बनाए। निकोल्स को हसन मिराज ने नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट किया। वेगनर आखिरी बल्लेबाज के रूप में रनआउट हुए।
बांग्लादेश के लिए शाकिब ने 50 रन पर सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि मेहदी हसन को 59 रन पर 2 विकेट और कामरूल को 78 रन पर 2 विकेट मिले। तस्कीन अहमद ने 86 रन पर 1 विकेट लिया। (वार्ता)