न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ‘खिलाड़ियों का चोटिल होना खेल का हिस्सा है। हाल के दिनों में कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। हम इससे निपट रहे हैं लेकिन कोई बहाना नहीं बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘टीम में खिलाड़ियों को जो भूमिका दी गई है उसमें उन्हें अपनी क्षमता के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’
उन्होंने कहा, ‘जहिर है, टेस्ट में दूसरे खिलाड़ी होंगे और यह अलग तरह का प्रारूप है। पूरी सीरीज में हमने एक टीम की तरह खेलने की कोशिश की। यह अलग प्रारूप है लेकिन सीरीज में जाने से पहले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा।’