न्यूजीलैंड क्रिकेट को 2.37 करोड़ डॉलर का फायदा

गुरुवार, 19 नवंबर 2015 (17:26 IST)
वेलिंगटन। इस वर्ष फरवरी-मार्च में संपन्न हुए आईसीसी विश्वकप की सह मेजबानी करने वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट को दो करोड़ 37 लाख डॉलर का फायदा हुआ है। गुरुवार को वेलिंगटन में संपन्न हुई वार्षिक बैठक में यह रिपोर्ट सामने आई। 
 
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के मुख्य कार्यकारी डेव व्हाइट ने 2014-15 वित्तीय वर्ष में बोर्ड की इस उपलब्धि को असाधारण बताते हुए कहा आईसीसी के फंडिंग मॉडलों के तहत न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए अगले दो-तीन वर्ष चुनौतीपूर्ण साबित होते, लेकिन यह वास्तव में खुशी की बात है कि न्यूजीलैंड ने अपने लक्ष्यों को काफी हद तक पूरा कर लिया है। इसमें खेलों की बुनियादी सुविधाओं में सुधार के अलावा दर्शक और भागीदारी संख्या में बढ़ोतरी भी खुशी की बात है।
 
न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन स्टुअर्ट हील ने कहा, पिछले एक वर्ष के दौरान न्यूजीलैंड टीम के प्रदर्शन में शानदार तरीके से निखार आया है और इससे पहले देश में खेल का इतना जश्न पहले कभी नहीं मनाया गया। विश्वकप के फाइनल तक पहुंचने के साथ ही वनडे और टेस्ट रैंकिंग में बढ़ोतरी से देश में क्रिकेट नई ऊंचाइयों तक पहुंची है। भविष्य के लिए यह अच्छा संकेत है और लोग खासी तादाद में क्रिकेट की तरफ बढ़ रहे हैं। 
 
न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, शानदार वित्तीय परिणाम और भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) आदि के रूप में क्रिकेट को लेकर बेहतर संकेत मिले हैं। एनजेडसी के तीन निदेशक मार्टिन स्नेडेन, डॉन मैकिनन और ज्यॉफ एलॉट को बोर्ड में फिर से चुना गया है, जबकि चेयरमैन के रूप में हील की दोबारा वापसी हुई है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें