न्यूजीलैंड के क्रिकेटर इस सप्ताह से शुरू करेंगे टीम अभ्यास

सोमवार, 13 जुलाई 2020 (15:03 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर covid-19 महामारी के कारण लंबे विश्राम के बाद इस सप्ताह लिंकन में हाई परफोरमेन्स सेंटर में टीम अभ्यास शुरू करेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि अगले कुछ महीनों में छह राष्ट्रीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 
 
एनजेडसी ने कहा, ‘न्यूजीलैंड के शीर्ष पुरुष और महिला क्रिकेटर इस सप्ताह लिंकन स्थित हाई परफोरमेन्स सेंटर में टीम अभ्यास में वापसी करेंगे। आगामी महीनों में आयोजित किए जाने वाले छह राष्ट्रीय शिविरों में से यह पहला शिविर होगा।’ 
 
इसमें कहा गया है, ‘दक्षिणी द्वीप और वेलिंगटन में रहने वाले पुरुष और महिला खिलाड़ी इस सप्ताह कैंटरवबरी में अभ्यास पर लौटेंगे जबकि खिलाड़ियों के लिए दूसरा बड़ा शिविर 19 जुलाई से माउंट मॉनगानुई के बे ओवल में आयोजित किया जाएगा।’ 
 
न्यूजीलैंड उन देशों में शामिल है जो कोरोनावायरस से बहुत कम प्रभावित है। वहां 1500 के करीब मामले ही सामने आए जिसमें से 1400 से अधिक ठीक हो चुके हैं। अभी तक वहां कोविड-19 के कारण केवल 22 लोगों की मौत हुई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी