न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को हराया, ग्रैंडहोम की आतिशी बल्लेबाजी

रविवार, 3 नवंबर 2019 (19:11 IST)
वेलिंगटन। कोलिन डी ग्रैंडहोम की आतिशी बल्लेबाजी के बाद शानदार क्षेत्ररक्षण के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने रविवार को यहां दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 21 रन से हराकर 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 1-1 से बराकर कर ली। ग्रैंडहोम ने 12 गेंद में 3 छक्कों और एक चौके की मदद से 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद 4 शानदार कैच भी लपके।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 19.5 ओवर में 155 रन पर समेट दिया। शुक्रवार को खेले गए पहले मुकाबले को 7 विकेट से गंवाने वाली न्यूजीलैंड की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 28 गेंद में 41 जबकि पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने वाले जिमी नीशम ने 4 छक्कों और 2 चौके की मदद से 22 गेंद में 42 रन बनाए।

अनुभवी रोस टेलर ने भी 28 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस जोर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 11 ओवर में 4 विकेट पर 91 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी लेकिन इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी 6 विकेट गंवा दिए। पहले ओवर में जानी बेयरस्टा और दूसरे ओवर में जेम्स विंस का विकेट खोने के बाद कप्तान ईयोन मोर्गन (32) और डेविड मलान (39) पारी को पटरी पर लाने में सफल रहे।

मोर्गन के आउट होने के बाद हालांकि टीम की पारी लड़खड़ा गई। जोर्डन ने बीच के ओवरों में 19 गेंद में 36 रन बनाकर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की लेकिन 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिशेल सेंटनर ने उन्हें चलता कर इंग्लैंड की उम्मीदों को तोड़ दिया। 'मैन ऑफ द मैच सेंटनर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। श्रृंखला का तीसरा मैच शनिवार को नील्सन में खेला जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी