भारत के बाद अब न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच बने विक्रम राठौड़

WD Sports Desk

शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (12:24 IST)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज विक्रम राठौड़ और श्रीलंका के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ न्यूजीलैंड की टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी के गुर सिखायेंगे।

राठौड़ न्यूजीलैंड की टीम के साथ जुड़ गये है। वह ग्रेटर नोएडा में होने वाले एकमात्र न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी सलाहकार होंगे। इसके ही साथ श्रीलंका के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ भी बतौर स्पिन गेंदबाजी कोच न्यूजीलैंड के साथ होंगे। राठौड़ जहां 9 सितंबर से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के लिए जुड़े हैं। वहीं हेराथ न्यूजीलैंड के अगले तीन टेस्ट तक साथ रहेंगे। एक टेस्ट मैच अफगानिस्तान और दो श्रीलंका के साथ होना है।

न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, “विश्व क्रिकेट में इन दोनों ही शख़्सियतों की एक अलग पहचान है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी इन दोनों से सीखने के इस अवसर को पूरी तरह भुनाने की प्रयास करेंगे।”

Rangana Herath joins New Zealand as spin bowling coach for 3 Tests against Afghanistan & Sri Lanka, while Vikram Rathour to be with the squad only for the one-off Test against Afghanistan in Greater Noida, India, starting sept 9!pic.twitter.com/voP9AY0bgG

— CricketGully (@thecricketgully) September 6, 2024
हेराथ को लेकर स्टीड ने कहा, “हमारे तीन बाएं हाथ के स्पिनर, एजाज, मिच सैंटनर और रचिन को अगले तीन टेस्ट मैचों में हेराथ से बहुत मदद मिलेगी और इसका हमें भरपूर फ़ायदा होगा। हेराथ ने गॉल में 100 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं जहां हमें दो टेस्ट मैच खेलने हैं, उनका अनुभव हमारे लिए फायदेमंद होगा।”

श्रीलंका के दौरे के बाद न्यूजीलैंड की भारत के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम वापस भारत आएगी। ये मैच बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे।

हेराथ के नाम 93 टेस्ट मैचों में 433 विकेट हैं, वह सकलैन मुश्ताक के स्थान पर न्यूजीलैंड के साथ जुड़ रहे हैं। मुश्ताक़ अब उन पांच मेंटॉर में से एक हैं जिन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने साथ जोड़ा है। जबकि हेराथ हाल ही में बंगलादेश के स्पिन गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।

राठौड़ भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके है। उन्होंने भारत के लिए छह टेस्ट खेले है। हाल ही में भारत के टी-20 विश्वकप चैंपियन बनने के बाद उनका अनुबंध समाप्त हुआ है, इससे पहले वह 2012 में राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रह चुके हैं।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी