न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने रचा इतिहास, भारतीय पारी के सभी 10 विकेट झटके

शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (13:34 IST)
मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में एजाज पटेल ने शनिवार को भारतीय पारी के सभी 10 विकेट झटककर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर भारतीय स्पिनर अनिल कुंबल की बराबरी की। 
 
एक ही पारी में 10 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले एजाज पटेल दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा अनिल कुंबले के अलावा इंग्लैंड के जिम लेकर भी कर चुके हैं।

मुंबई में जन्‍मे एजाज ने अपने घर पर इतिहास रचा है और विदेशी जमीन पर पारी में 10 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज बने हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने यह कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए किया था। 1999 में कुंबले ने 26.3 ओवर में 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे। वे ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। दूसरी ओर, इंग्लैंड के जिम लेकर 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट झटके थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी