न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने खराब बल्लेबाजी से तीसरा टी20 मैच गंवाया

बुधवार, 6 नवंबर 2019 (01:03 IST)
नेल्सन। इंग्लैंड ने दूसरे मैच में खराब क्षेत्ररक्षण के बाद तीसरे टी-20 मैच में खराब बल्लेबाज़ी की और मेज़बान न्यूजीलैंड के हाथों उसे मंगलवार को 14 रन से शिकस्त झेलनी पड़ गई। वह अब पांच मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज़ में 2-1 से पिछड़ गया है।
 
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रन का बढ़िया स्कोर बनाया, इसके जवाब में इंग्लैंड सात विकेट पर 166 रन बना सका। 
 
इंग्लिश टीम ने हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की थी और 15वें ओवर तक 139 रन पर 3 विकेट के नुकसान पर सही स्थिति में था लेकिन बाकी विकेट उसने जल्दबाजी में गंवा दिए।
 
इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 34 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाकर 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि जेम्स विंस ने चार चौके और एक छक्का लगाकर 49 रन की दूसरी बड़ी पारी खेली। कीवी टीम के लिए लॉकी फग्यूर्सन ने 25 रन और ब्लेयर टिकनर ने 25 रन देकर 2 विकेट निकाले। ईश सोढ़ी तथा मिशेल सेंटनेर को 1-1 विकेट हाथ लगा।
 
इससे पहले कीवी टीम के ओपनर कॉलिन मनुरो (7 रन) सस्ते में आउट हो गए, जिन्हें टॉम करेन ने अपना शिकार बनाया। मार्टिन गुप्टिल ने 33 रन बनाए वहीं तीसरे नंबर के टिम सीफर्ट (7) भी जल्दी ही पैवेलियन लौट गए। कीवी टीम ने 69 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। 
 
लेकिन कॉलिन डी ग्रैंडहोमे ने 35 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाकर अपनी 55 रन की अर्धशतकीय पारी के साथ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने रॉस टेलर (27) के साथ 66 रन की साझेदारी निभाई। 
 
मध्यक्रम में जेम्स नीशम ने 20 और मिशेल सेंटनेर की 15 रन की उपयोगी पारियों का भी योगदान रहा। इंग्लैंड के लिए करेन को 29 रन पर सर्वाधिक दो विकेट मिले जबकि सैम करेन, सादिक महमूद, पैट ब्राउन और मैट पार्किंसन ने 1-1 विकेट लिया। सीरीज़ का चौथा मैच शुक्रवार को नेपियर में खेला जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें