न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 387 रन का लक्ष्य रखा था। जिम्बाब्वे ने 3 विकेट पर 58 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी 132 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी 7 विकेट मात्र 35 रन जोड़कर गंवा दिए। जिम्बाब्वे के आखिरी 5 विकेट तो मात्र 2 रन जोड़कर गिरे और उसकी पारी का पतन हो गया।