इस जीत से न्यूजीलैंड के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 420 अंक हो गए हैं और वह अंकों के आधार पर भारत और ऑस्ट्रेलिया से आगे है। भारत के 390 और ऑस्ट्रेलिया के 322 अंक हैं। अंकों के मामले में शीर्ष पर होने के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम विश्व चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने टेस्ट चैम्पियनशिप का नतीजा प्रतिशत प्रणाली के आधार पर करने का फैसला किया था।(वार्ता)