ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड को भी न्यूनतम टी-20 स्कोर पर समेटा बांग्लादेश ने, जीता मैच

बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (22:52 IST)
ढाका:गेंदबाजों के कहर और बल्लेबाजों की सूझ-बूझ वाली पारियों की बदौलत मेजबान बांग्लादेश ने यहां बुधवार को शेर ए बंगला नेशनल स्टेडियम में पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम बंगलादेश की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी तरह धराशाई हो गई और 16.5 ओवर में महज 60 रन ही बना पाई। जवाब में बांग्लादेश ने 15 ओवर में तीन विकेट गंवा कर 62 रन बना कर सात विकेट से मैच जीत लिया।यह न्यूजीलैंड का संयुक्त रुप से टी-20 में न्यूनतम स्कोर है इससे पहले न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में 60 रनों पर ही सिमट गई थी।

Tom Blundell departs for 2. New Zealand currently 10 for 4 after only 5 overs. Latham and Nicholls at the crease

#BANvNZ pic.twitter.com/g0fSLvkiKQ

— Spark Sport (@sparknzsport) September 1, 2021
बंगलादेश की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 2.5 ओवर में 13 रन देकर सर्वाधिक तीन, नसुम अहमद, शाकिब अल हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन ने दो-दो और मेहदी हसन ने एक विकेट लिया। मेजबान टीम की बल्लेबाजी भी अच्छी रही। टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और कप्तान महमूदुल्लाह ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। दोनों ने क्रमश: 16 और 14 रन की नाबाद पारी खेली। बल्ले और गेंद दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन के लिए शाकिब को ‘ प्लेयर ऑफ द मैच ’ चुना गया।

बल्लेबाजी में फ्लॉप रहने के बाद न्यूजीलैंड की गेंदबाजी भी फीकी दिखी। बल्लेबाजी में जहां कप्तान टॉम लैथम और मध्य क्रम के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में एजाज पटेल, कोल मैककोन्ची और रचिन रवींद्र को एक-एक विकेट मिला। इन खिलाड़ियों के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी प्रभावित नहीं रहा।

Another wicket on debut! This time it's Rachin Ravindra with the massive wicket of Shakib Al Hasan! Congratulations!

Bangladesh 37/3 after 10#BANGvNZ @BCBtigers @BLACKCAPS pic.twitter.com/La9pEkhykQ

— Spark Sport (@sparknzsport) September 1, 2021
बांग्लादेश ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच शेर ए बंगला नेशनल स्टेडियम में ही शुक्रवार को खेला जाएगा।

पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को भी समेटा था सबसे कम टी-20 स्कोर पर

इससे पहले बांग्लादेश ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को उसके न्यूनतम स्कोर पर समेटने के साथ 60 रन की जीत से सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए 123 रनों का लक्ष्य भी एक बार फिर पहाड़ जैसा साबित हुआ और टीम 13.4 ओवर में 62 रन पर ढेर हो गई जो टी20 क्रिकेट में उसका न्यूनतम स्कोर साबित हुआ।

ऑस्ट्रेलिया का न्यूनतम स्कोर इससे पहले 79 रन था जो उसने जून 2005 में साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी