न्यूजीलैंड ने कोच हेसन का अनुबंध बढ़ाया

गुरुवार, 26 मई 2016 (15:49 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने अपने कोच माइक हेसन का अनुबंध विश्व कप 2019 तक बढ़ा दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए उन्हें देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कोच करार दिया।
 
हेसन का अनुबंध अगले साल अप्रैल में समाप्त होने वाला था लेकिन एनजेडसी ने कहा कि वे अगले विश्व कप के आखिर तक अपने पद पर बने रहेंगे, जो कि इंग्लैंड एवं वेल्स में मई-जुलाई 2019 में होगा।
 
एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में माइक सबसे सफल कोच रहे। मेरे विचार में हमारे अब तक के सर्वश्रेष्ठ चयनकर्ता। उनका अगले विश्व कप तक ब्लैक कैप्स के लिए प्रतिबद्ध रहना सभी संबंधित लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है। 
 
हेसन अभी 41 साल के हैं। उन्होंने 2012 में कोच पद संभाला था। उनके रहते हुए ही टीम पिछले साल विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। न्यूजीलैंड अभी टी-20 में नंबर 1, वनडे में नंबर 2 और टेस्ट क्रिकेट में नंबर 5 रैंकिंग पर काबिज है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें