पहला विश्वकप खेल रही बांगलादेश को मिली दूसरी हार, मेजबान न्यूजीलैंड ने 9 विकटों से रौंदा

सोमवार, 7 मार्च 2022 (15:54 IST)
डुनेडिन:एमी सैटरथवेट (25 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी तथा सूजी बेट्स (79) और अमेलिया केर (47) की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने यहां सोमवार को बंगलादेश को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से हरा कर महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में पहली जीत दर्ज की।
Koo App
Toss delayed due to rain  #CRICKET #CRICKETONKOO #TEAMINDIA - Female Cricket (@femalecricket) 7 Mar 2022
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की टीम बारिश के कारण निर्धारित 27 ओवर में न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के चलते आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। जवाब में न्यूजीलैंड ने बेट्स के शानदार अर्धशतक और अमेलिया की बेहतरीन पारी से 20 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 144 रन बना कर आसानी से मैच जीत लिया। बेट्स ने आठ चौकों की मदद से 68 गेंदों पर 79, जबकि अमेलिया ने पांच चौकों के सहारे 37 गेंदों पर 47 रन बनाए। इससे पहले गेंदबाजी में सैटरथवेट ने पांच ओवर में 25 रन पर सर्वाधिक तीन तथा हेले जेन्सेन और फ्रांसिस मैके ने एक-एक विकेट लिया। बेट्स को मैच विजयी अर्धशतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
Koo App
MILESTONEAmy Satterthwaite becomes the 16th New Zealand bowler to get 50 wickets in ODI Cricket #CRICKETONKOO #CRICKET #TEAMINDIA - Female Cricket (@femalecricket) 7 Mar 2022
वहीं बंगलादेश की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज फरगना होक ने एक चौके की मदद से 63 गेंदों पर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना ने चार चौकों के सहारे 36 गेंदों पर 33 रन बनाए। गेंदबाजी में केवल सलमा खातून को एक विकेट मिला।
Koo App
Maiden ODI World Cup Fifty and it’s a special milestone for Fargana Hoque Pinky! That’s her 8th ODI Fifty, 1st in a World Cup. #CRICKET #CRICKETONKOO - Female Cricket (@femalecricket) 7 Mar 2022
न्यूजीलैंड की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। बड़ी जीत के साथ उसे नेट रन रेट में भी काफी फायदा हुआ है। उल्लेखनीय है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड जीत के बहुत करीब आकर हार गया था। उसे आखिरी ओवर में छह रन चाहिए थे और तीन विकेट उसके हाथ में थे, लेकिन तीन रन बना कर अपने तीनों विकेट खो दिए थे।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी