वनडे सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा, न्यूजीलैंड पुलिस ने जारी की चेतावनी

रविवार, 27 जनवरी 2019 (15:22 IST)
माउंट मोनगानुई। न्यूजीलैंड की ईस्टर डिस्ट्रिक्स पुलिस ने मेजबान टीम के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला में भारतीय टीम के दबदबे को बेजोड़ और दिलचस्प तरीके से दर्शाते हुए अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है।
 
भारत ने नेपियर में पहले वनडे में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराने के बाद यहां दूसरा वनडे 90 रन से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। इसके बाद ईस्टर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने सोशल मीडिया पर मेहमान टीम की तारीफ की।
 
भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीर के साथ ईस्टर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'पुलिस फिलहाल देश की यात्रा पर आए एक समूह के सदस्यों के कारनामों को लेकर जनता को चेतावनी जारी करना चाहती है।'
 
पुलिस ने लिखा, 'चश्मदीदों ने नेपियर और माउंट मोनगानुई दोनों जगह इस समूह द्वारा मासूम दिख रहे न्यूजीलैंड के लोगों को बुरी तरह पीटने की शिकायत की है। उन लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है जो ऐसी कोई चीज लेकर जा रहे हैं जो क्रिकेट के बल्ले या गेंद की तरह नजर आती है।'
 
प्रशंसकों को यह पोस्ट काफी पसंद आई है और न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर स्काट स्टाइरिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मजाकिया चेतावनी का स्क्रीनशाट साझा करते हुए लिखा, 'बेहद चतुराईभरा।' भारतीय टीम सोमवार को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी