कानवे और ग्लेन फिलिप (17) ने 12वें ओवर तक टीम के स्कोर को 100 रन पर पहुंचा दिया था लेकिन इस बीच फिलिप कुलदीप की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में डीप मिड विकेट पर खड़े सूर्य कुमार यादव को कैच थमा बैठे जिसके बाद गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। पांड्या ने शिवम मावी को पारी के 14वें ओवर में गेंद पकड़ायी। इस बीच कॉनवे ने पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद को मिड विकेट की ओर धकेल कर अपने टी20 करियर का नौंवा अर्धशतक पूरा किया।Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
New Zealand post 176/6 on the board!
wickets for @Sundarwashi5
wickets each for @imkuldeep18, @ShivamMavi23 & @arshdeepsinghh
Over to our batters now
Scorecard https://t.co/gyRPMYVaCc #TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/v48HAfGUil