INDvsNZभारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्षाबाधित पहले टेस्ट में अपनी पहली पारी में 31 . 2 ओवर में 46 रन पर सिमट गई जो स्वदेश में खेले गए 293 टेस्ट में उसका न्यूनतम स्कोर है।भारत के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। यह पहली बार है कि घरेलू टेस्ट की पारी में भारतीय टीम 50 रन भी नहीं बना सकी।
घरेलू मैदान पर भारत का न्यूनतम टेस्ट स्कोर 37 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 1987 में दिल्ली में दर्ज हुआ था। भारत का न्यूनतम टेस्ट स्कोर चार साल पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में बना जब टीम 36 रन पर आउट हो गई थी।
इसके अलावा यह दूसरी बार है कि घरेलू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच भारतीय बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके। इससे पहले 1999 में मोहाली टेस्ट में ऐसा हुआ था।
Mohali 1999 repeat with NZ not able to save the test in the 4th innings. Who says no? pic.twitter.com/5SiKkKrgaK
उस वक्त भारत के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे और कोच कपिल देव थे। दिलचस्प बात यह है कि यह टेस्ट 10 अक्टूबर को खेला गया था। पहली पारी में भारत 27 ओवर में महज 87 रनों पर आउट हो गया था।
एक और दिलचस्प बात यह है कि तब भी भारत का शीर्ष स्कोर 20 रन था जो जवागल श्रीनाथ ने बनाया था। आज ऋषभ पंत ने 20 रन बनाए। वहीं एक और ध्यान देने वाली बात यह है कि उस दिन न्यूजीलैंड ने 3 तेज गेंदबाजों का उपयोग किया था। डियोन नैश ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए थे, वहीं क्रिस क्रेंस और शेन ऑ कॉर्नर को 2-2 विकेट मिले थे।
आज मैट हैनरी को 5 विकेट तो विलियम ओरूर्क को 4 विकेट मिले। टिम साउदी के खाते में 1 विकेट गया। हालांकि यह टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। अब यह टेस्ट भी ड्रॉ होता है या नहीं यह अगले कुछ दिनों में पता लगेगा।