INDvsNZभारतीय धरती पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने से प्रसन्नचित न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि भारत पर हावी होकर खेलना और पहले दोनों टेस्ट मैच में टॉस का फैसला उनके पक्ष में रहना उनकी ऐतिहासिक श्रृंखला जीत में महत्वपूर्ण कारक थे।
न्यूजीलैंड ने शनिवार को दूसरे टेस्ट में भारत को 113 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। भारत बेंगलुरु में पहला टेस्ट आठ विकेट से हार गया था। इसके बाद यहां दूसरे टेस्ट मैच में भी हार के कारण उसका पिछली 18 श्रृंखलाओं से अजेय रहने का सिलसिला भी टूट गया।
न्यूजीलैंड टीम के लिए जो काम जॉन राइट, मार्टिन क्रो, स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रैंडन मक्कलम, डेनियल विट्टोरी, रॉस टेलर, केन विलियमसन, टिम साउदी नहीं कर सके वह हाल ही में वापस कप्तान बने कीपर कप्तान टॉम लैथम ने कर दिया।न्यूजीलैंड का यह भारत का 13वां टेस्ट दौरा था और उसे इस बार निराशा हाथ नहीं लगी। साल 2010 में वह जीत के काफी करीब आए थे पर 0-1 से सीरीज गंवा बैठे थे।
लैथम ने न्यूज़ीलैंड की तीन के अंदर जीत के बाद पत्रकारों से कहा,हमने भारत पर हावी होने की शैली अपनाई। हम उन्हें शुरू में ही झटका देने में सफल रहे। इसके अलावा टॉस का फैसला भी हमारे अनुकूल रहा। इसने वास्तव में हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा, हम उनके सामने कड़ी चुनौती पेश करना चाहते थे और शुरू में उन्हें झटका देना चाहते थे जिसमें हम सफल रहे। हमने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया जो वास्तव में महत्वपूर्ण रहा। हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया। उनका इस तरह का प्रदर्शन देखकर बहुत अच्छा लगा।
भारत के 2016 और 2021 के दौर में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहे लैथम ने कहा कि टॉस ने भी कीवी टीम की सफलता में प्रमुख भूमिका निभाई। भारत ने पहले टेस्ट मैच में टॉस जीता था लेकिन बल्लेबाजी करते हुए उसकी टीम केवल 46 रन पर आउट हो गई थी। लैथम का दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सफल रहा था।
उन्होंने कहा,टॉस पर फैसला हमारे पक्ष में रहा। मुझे लगता है कि यहां मैंने पहली बार टॉस जीता। हमारी टीम के लिए टॉस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है विशेष कर बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में।
Reflections on a special series win. Hear from captain Tom Latham in Pune after leading the team to a first ever Test series in win in India. Series Schedule + Stats | https://t.co/DFxPsHiUaC#INDvNZpic.twitter.com/uMuBSbdEkA
दूसरे टेस्ट में मिशेल सेंटनर ने 13 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई और कप्तान ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की।
लैथम ने कहा, मिच काफी समय से चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहा है। वह लंबे समय से हमारी क्रिकेट टीम का हिस्सा रहा है और हम जानते हैं कि वह कितना उपयोगी गेंदबाज है। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे वास्तव में टीम को उन पर गर्व है।