न्यूजीलैंड क्रिकेट से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ डबल हेडर (पुरूष और महिला टीमों के मैच) को पहले से तय तीन मार्च, बुधवार को खेला जाएगा लेकिन मैदान में दर्शकों के आने की अनुमति नहीं होगी।’’बयान के मुताबिक, ‘‘ पांच मार्च को ऑकलैंड में प्रस्तावित डबल हेडर को भी अब वेलिंगटन में दर्शकों के बिना खेला जाएगा।’’