स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

WD Sports Desk

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (16:38 IST)
ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने कहा है कि न्यूजीलैंड को बेंगलुरू टेस्ट में मिली जीत को पीछे छोड़कर बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के दौरान संभावित रूप से स्पिन के अनुकूल हालात से तेजी से सामंजस्य बैठाना होगा।

न्यूजीलैंड ने भारत को उसके मैदान पर 36 साल में पहली बार शिकस्त देते हुए तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने का दावा मजबूत करने के लिए भारत के पुणे में स्पिन की अनुकूल पिच पर पलटवार करने की उम्मीद है।

मिचेल ने मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड के ट्रेनिंग सत्र के बाद मीडिया से कहा, ‘‘एक जीत जो हम नहीं कर सकते, वह यह है कि हम सतह को नहीं बदल सकते। इसलिए हमारे सामने जो है हमें उसे देखते हुए प्रतिक्रिया देनी होगी और तेजी से सामंजस्य बैठाना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कीवी खिलाड़ी के तौर पर हमें इस पर गर्व है कि हम वर्तमान में जीते हैं, हम अपने पैर जमीन पर रखते हैं और जितना अधिक संभव को वर्तमान में रहने की कोशिश करते हैं।’’

मिचेल ने कहा, ‘‘हम विकेट नहीं बदल सकते। वह जैसी है वैसी रहेगी। लेकिन मुझे यकीन है कि रणनीति के साथ उतरेंगे और 20 विकेट चटकाने का तरीका ढूंढ लेंगे और उम्मीद करते हैं कि कुछ रन भी बनाएंगे।’’

मिचेल ने कहा कि मेहमान टीम बेंगलुरू में मिली जीत से आगे बढ़ने की कोशिश करेगी।

ALSO READ: IND vs NZ 2nd Test : सरफराज खान या के एल राहुल? कौन होगा टीम से बाहर? जानें संभावित Playing XI

उन्होंने कहा, ‘‘देखिए हमारे लिए अब यह एक अन्य टेस्ट मैच की तरह है। यह अतीत की बात है। बेशक वह टेस्ट मैच जीतकर मैं बेहद खुश हूं।’’

इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘लेकिन साथ ही यह अलग मैदान हैं, अलग सतह और हम पहली गेंद फेंके जाने के लिए तैयार हैं।’’

मिचेल ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों सरफराज खान और ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी से परेशान नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऋषभ एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और मैं उनके क्रिकेट खेलने के तरीके का सम्मान करता हूं और यह एक शानदार साझेदारी थी।’’

मिचेल ने कहा, ‘‘लेकिन हम जानते हैं कि बेंगलुरू में तेजी से रन बनते हैं। हम मैच में अच्छी स्थिति में थे। हम जानते थे कि हमें बस विकेट लेने की कोशिश करते रहना है। उन पर दबाव बनाने की कोशिश करते रहना है।’’

मिचेल ने कहा कि भले ही दो टेस्ट मैचों के लिए मिट्टी की संरचना - पुणे में काली मिट्टी और मुंबई में लाल मिट्टी - की अहम भूमिका रहेगी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की टीम इसका हल निकलने में सफल रहेगी।

IND vs NZ : Shubman Gill अगर 2nd Test में खेलते हैं तो किस खिलाड़ी को टीम से बाहर करना चाहिए?

इस से जुड़ी खबर https://t.co/dgZewMmEEW#INDvsNZ #INDvNZ #ViratKohli #Punetest #Poll #Cricket

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) October 22, 2024

उन्होंने कहा, ‘‘सभी देशों में खेलने की चुनौतियां अलग होती हैं। गॉल (श्रीलंका में) में यहां की तुलना में अलग तरह का स्पिन का अनुकूल विकेट था और यहां मुंबई में अगले टेस्ट में अलग तरह का विकेट होगा।’’

न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए रविवार का दिन शानदार रहा जब बेंगलुरू में पुरुष टीम के टेस्ट मैच जीतने के घंटों बाद महिला टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप खिताब जीता।

मिचेल ने कहा, ‘‘बेशक मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के खेलों के लिए काफी अच्छा सप्ताहांत या हफ्ता रहा। लड़कियों को टी20 विश्व कप जीतते हुए देखना शानदार था और हम सभी टीवी पर देखते हुए उनकी हौसलाअफजाई कर रहे थे। हमारे लिए भी यहां भारत में टेस्ट मैच जीतना हमेशा खास होता है।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी