एंडरसन ने केन विलियम्सन (60 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की और अपनी बल्लेबाजी के दौरान 10 छक्के जड़े, जो न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड है। इससे न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 167 रन ही बना सकी।