पाक पर बड़ी जीत दर्ज की मेजबान न्यूजीलैंड ने, इन 2 टीमों के हारने पर ही पहुंचेगी सेमीफाइनल

शनिवार, 26 मार्च 2022 (17:38 IST)
क्राइस्टचर्च:अनुभवी सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स (126) के शानदार शतक और हना रोवे (55 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने यहां शनिवार को 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को 71 रन से एकतरफा अंदाज में हरा दिया। उसके हालांकि प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की संभावना बहुत कम है।

न्यूजीलैंड ने आखिरी मैच में बड़ी जीत के साथ न केवल दो अंक हासिल किए, बल्कि अपने नेट रन रेट को भी बेहतर किया। इसके बावजूद उसका टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल है। न्यूजीलैंड केवल एक ही स्थिति में सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, अगर इंग्लैंड और भारत अपने-अपने आखिरी लीग मैचों में बड़े अंतर से हारते हैं।

इंगलैंड और भारत दोनों बड़े अंतरो से हारे तब ही अंदर हो सकते हैं मेजबान

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड सात लीग मैचों में से तीन मैच जीत कर छह अंकों और +0.027 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड और भारत छह मैचों में तीन हार और तीन जीत के साथ छह अंक लेकर क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड का नेट रन रेट +0.778 है जो भारत से थोड़ा सा बेहतर है। भारत का नेट रन रेट +0.768 है। दोनों टीमों को रविवार को अपना-अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। इंग्लैंड जहां बंगलादेश, वहीं भारत दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। ऐसे में न्यूजीलैंड इंग्लैंड और भारत के बड़े अंतर से हारने पर ही क्वालिफाई कर सकता है।

न्यूजीलैंड ने आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेट्स की 14 चौकों के सहारे 135 गेंदों पर 126 की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। फिर जवाब में तेज गेंदबाज हना की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 50 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन पर रोक कर मैच जीत लिया। हना ने 10 ओवर में 55 रन पर सर्वाधिक पांच विकेट लिए। बेट्स को हालांकि मैच विजयी पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

पाकिस्तान की तरफ से अनुभवी ऑलराउंडर निदा दार ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी में 10 ओवर में 39 पर सर्वाधित तीन विकेट लेने के बाद बल्लेबाजी में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 53 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

A 71 run win at Hagley Oval! Set up by @SuzieWBates (126) and brought home by @hmrowey (5-50) #CWC22 #MakeSomeNoise #NZvPAK pic.twitter.com/g1OnMcInsi

— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) March 26, 2022
बेट्स पांच हजार वनडे रन बनाने वाली चौथी क्रिकेटर बनीं

न्यूजीलैंड की अनुभवी सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स पांच हजार वनडे रन बनाने वाली दुनिया की चौथी और न्यूजीलैंड की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। उनके अलावा उनकी हमवतन एमी सैटरथवेट ने 4639 वनडे रन बनाए हैं।

34 वर्षीय बेट्स ने शनिवार को हैगले ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के आखिरी लीग मैच में यह कीर्तिमान हासिल किया।

The only player to do so

Take a bow

Credits: @_hypocaust #CWC22 #NZvPAK pic.twitter.com/HueDTa18VL

— Women’s CricZone @ #CWC22 (@WomensCricZone) March 26, 2022
बेट्स ने 14 चौकों की मदद से 135 गेंदों पर 126 रन की शतकीय पारी खेल कर न्यूजीलैंड को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया, जिससे टीम को जीत हासिल हुई। दाएं हाथ की इस बल्लेबाज के नाम अब 5045 वनडे रन हैं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय कप्तान मिताली राज 7737 रनों के साथ इस सूची में पहले, इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स 5992 रनों के साथ दूसरे और वेस्ट इंडीज की स्टेफनी टेलर 5250 रनों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी