IND vs AUS : क्या अगला मैच खेलेंगे जोश हेजलवुड? दूसरे मैच के बाद खुद की अपडेट

WD Sports Desk

सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (16:25 IST)
Josh Hazlewood Injury Update IND vs AUS  : ‘साइड स्ट्रेन’ से उबर रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सोमवार को यहां एडिलेड ओवल में दो पूरे स्पेल गेंदबाजी करने के बाद कहा कि अगले 24 घंटे में यह पता चल जाएगा कि वह भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं।
 
हेजलवुड चोटिल होने के कारण यहां खेले गए दिन रात्रि टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच तीसरे दिन ही 10 विकेट से जीत लिया था। इससे हेजलवुड को मैच की परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का मौका मिला। तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
 
हेजलवुड ने पत्रकारों से कहा,‘‘ मेरा तीसरे टेस्ट मैच में खेलना अगले 24 घंटे में मेरी फिटनेस की प्रगति पर निर्भर करेगा। निश्चित तौर पर दो स्पेल गेंदबाजी करना काफी अंतर पैदा करते हैं।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘अभी कुछ छोटी-छोटी चीज हैं जिन पर प्रगति हासिल करना बाकी है लेकिन अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण है। अगले दिन फिर से गेंदबाजी करना और यह सोचना महत्वपूर्ण है कि मैं फिर से गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं। ’’


ALSO READ: होटल में वक्त बर्बाद न करो, लगातार प्रैक्टिस करो, शर्मनाक हार के बाद गावस्कर की सलाह
इस अनुभवी तेज गेंदबाज का साइड स्ट्रेन का पुराना रिकॉर्ड रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि अगर एडिलेड टेस्ट वर्तमान सत्र का आखिरी टेस्ट होता तो वह इसमें जरूर खेलते।
 
हेजलवुड ने कहा,‘‘यह जरूरी नहीं है कि यह सामान्य साइड स्ट्रेन हो जिससे मैं पहले भी जूझ चुका हूं, इसलिए हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते थे। अगर यह गर्मियों के सत्र का आखिरी मैच होता तो संभवत: मैं इसमें खेलता।’’
 
यदि हेज़लवुड को फिट घोषित किया जाता है, तो उन्हें स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) की जगह अंतिम एकादश में लिया जाएगा। (भाषा) 


ALSO READ: बॉलिंग के बाद मोहम्मद शमी ने बल्ले से किया कमाल, इस टीम के खिलाफ मचाया गदर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी