निकोलस पूरन ने बनाया बांग्लादेशी गेंदबाजी का चूरन, 39 गेंदों में जड़े नाबाद 74 रन

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (17:10 IST)
गयाना: वेस्ट इंडीज ने निकोलस पूरन (74) और काइल मेयर्स (55) की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत बांग्लादेश को तीसरे टी20 में पांच विकेट से मात दी। तीन मैचों की श्रंखला का पहला मैच बारिश में धुलने के बाद वेस्ट इंडीज ने बाकी दोनों मैच जीतकर सीरीज़ 2-0 से अपने नाम की।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे कैरिबियाई टीम ने 10 गेंदें रहते ही हासिल कर लिया।बांग्लादेश की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे लिटन दास ने 41 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत टीम को ठोस शुरुआत दिलायी।

अनामुल हक (10) और शाकिब अल हसन (5) न्यून स्कोर पर आउट हो गये, लेकिन अफ़ीफ़ हुसैन ने लिटन का साथ देते हुए 50 रन की पारी खेली। अफ़ीफ़ ने 38 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये।इसके अलावा कप्तान महमूदुल्लाह रियाद ने 22(20) और मोसद्देक हुसैन ने 10(6) रन बनाये।

At the toss @nicholas_47 told @DarenGanga he loves playing in - He showed why…

Registered his highest T20I score in his unbeaten knock  How good was the #MenInMaroon skipper today !#MaroonMagic #NickyP #WIvBAN pic.twitter.com/8fkWqsjNOi

— Windies Cricket (@windiescricket) July 7, 2022
वेस्ट इंडीज की ओर से हेडन वाल्श ने अपने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये जबकि रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ को एक-एक विकेट हासिल हुआ।165 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी वेस्ट इंडीज ने ब्रेंडन किंग (7), शमार ब्रुक्स (12) और ओडियन स्मिथ (2) के विकेट जल्दी खो दिये। 43 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान पूरन और मेयर्स ने विंडीज पारी को संभाला और 85 रन की साझेदारी की। मेयर्स ने 38 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 55 रन बनाये जबकि पूरन 39 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 74 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश की ओर से नसुम अहमद चार ओवर में 44 रन देकर महंगे साबित हुए, हालांकि उन्होंने दो विकेट भी लिये। महदी हसन, शाकिब अल हसन और अफ़ीफ़ हुसैन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।वेस्ट इंडीज ने 18.2 ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पूरन को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।(वार्ता)

.@nicholas_47 leads the T20I run scorers since #WT20 in 2021. #WIvBAN #MaroonMagic pic.twitter.com/NDJj4SSG3a

— Windies Cricket (@windiescricket) July 7, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी