In Pics: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में पहली बार हो सकती है नितीश राणा की एंट्री, जीते है रॉयल लाइफ

बुधवार, 9 जून 2021 (19:31 IST)
अगले महीने भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया का चयन 15 या 16 जून को किया जाएगा। श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलती नजर आएगी, जिसका आगाज 13 जुलाई से होगा। 13 से 25 जुलाई के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
 
इस खिलाड़ी का हो सकता है चयन
 
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि टीम इंडिया के अधिकांश सीनियर खिलाड़ी मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है और श्रीलंका सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम उड़ान भरेगी। इस दौरे के लिए टीम में कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों के चयन का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
 
इन अनकैप्ड खिलाड़ियों में एक नाम बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज नितीश राणा का भी है। दिल्ली के नितीश राणा विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है और इंडिया ए का भी अहम हिस्सा है। खास बात यह है कि पिछले लंबे समय से वह लगातार राष्ट्रीय टीम में अपने चयन के लिए दरवाजें खटखटा रहे हैं।
 
कुछ रहा है इनका अभी तक करियर
 
27 वर्षीय नितीश राणा ने अभी तक 38 फर्स्ट क्लास, 58 लिस्ट ए और 122 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 41.20 के औसत के साथ 2266 रन, 58 लिस्ट ए मुकाबलों में 41 से अधिक की औसत के साथ 1940 रन और 122 टी20 मुकाबलों में 136.36 के स्ट्राइक रेट के साथ 2846 रन देखने को मिले है।
 
इतना ही नहीं 2017 से हर साल आईपीएल में उनके बल्ले से 300+ रन देखने को मिलते हैं। साल 2017 में उन्होंने जहां 13 मैचों में 333 रन बनाए थे, तो 2018 में उनके बल्ले से 304 रन देखने को मिले थे। 2019 के आईपीएल में नितीश ने 344 और पिछले साल 352 रन बनाए थे। इस साल भी टूर्नामेंट के सस्पेंड होने से पहले उन्होंने सात मैचों में 201 रन बनाए थे।
 
जीते हैं रॉयल लाइफ
 
नितीश राणा मैदान पर अपनी दिलकश बल्लेबाजी के साथ-साथ निजी जिंदगी में अपने स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। स्टाइल और फैशन के मामले में इनकी फैन फॉलोइंग विराट कोहली और हार्दिक पांड्या से कम नहीं है।
 
नितीश ने साल 2019 में अपनी गर्लफ्रेंड साची मारवाह से शादी रचाई थी। साची एक डिजाइनर है और वह भी सोशल मीडिया पर काफी लाइम लाइट में बनी रहती है।
 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी