27 वर्षीय नितीश राणा ने अभी तक 38 फर्स्ट क्लास, 58 लिस्ट ए और 122 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 41.20 के औसत के साथ 2266 रन, 58 लिस्ट ए मुकाबलों में 41 से अधिक की औसत के साथ 1940 रन और 122 टी20 मुकाबलों में 136.36 के स्ट्राइक रेट के साथ 2846 रन देखने को मिले है।