नीलामी पर नहीं BGT पर है ध्यान, पर्थ टेस्ट से पहले कमिंस का बयान (Video)

WD Sports Desk

गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (13:36 IST)
AUSvsIND आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ बॉर्डर . गावस्कर ट्रॉफी काफी प्रतिस्पर्धी होने वाली है क्योंकि क्रिकेट के दोनों दिग्गज चार की बजाय पांच टेस्ट मैच खेलेंगे।उनका यह भी मानना है कि यह श्रृंखला इतनी बड़ी है कि खिलाड़ियों का ध्यान जेद्दा में रविवार को होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी पर नहीं होगा।आस्ट्रेलिया की नजरें पिछली दो श्रृंखलाओं में मिली हार का बदला चुकता करने पर लगी होंगी।

कमिंस ने पहले मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हमेशा से काफी चुनौतीपूर्ण होती है । पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला तो और भी प्रतिस्पर्धी होगी।’’

आस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी साथ नहीं होंगे जिन्हें पर्थ टेस्ट छोड़कर सनराइजर्स हैदराबाद के लिये दो दिवसीय नीलामी में शामिल होने की अनुमति मिल गई है।

कमिंस ने कहा ,‘‘ वह नीलामी के लिये जा रहे हैं लेकिन वह पूरी तैयारी के दौरान यहां थे। सारी बैठकों में थे, बातचीत में और नेट अभ्यास के दौरान भी। मुझे नहीं लगता कि नीलामी से खिलाड़ियों का ध्यान बंटेगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इनमें से अधिकांश खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें पता है कि उन्हें बस चुपचाप बैठकर यह देखना है कि वह चुने जाते हैं या नहीं। मुझे नहीं लगता कि इससे उनका ध्यान बंटने वाला है।’’

 “It’s definitely the most settled as a side we are. We’re pretty well placed at the moment.” - Pat Cummins

 Australia haven’t beaten India in a Test series since 2015#AUSvIND  pic.twitter.com/5r3E7nrmaw

— SEN Cricket (@SEN_Cricket) November 21, 2024
आस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पर दबाव होगा जो भारत से पिछली चार टेस्ट श्रृंखलायें हार चुकी है।उन्होंने कहा ,‘‘ अपनी धरती पर खेलते समय हमेशा दबाव रहता है। भारत की टीम काफी प्रतिभाशाली है और यह अच्छी चुनौती होगी। लेकिन हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं।’’उन्होंने कहा ,‘‘ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतना शानदार होगा। भारतीय टीम बहुत अच्छी है लेकिन हमारी तैयारी भी पक्की है।’’

कमिंस ने यह भी कहा कि नये बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को डेविड वॉर्नर की नकल करने की बजाय अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा। वॉर्नर ने इस साल की शुरूआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ली।कमिंस ने कहा ,‘‘ उसे अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा। डेविड वॉर्नर के जैसा खेलने की कोशिश नहीं करनी चाहिये। वह उसका खेल नहीं है। ’’

भारत के प्रतिभाशाली हरफनमौला और आईपीएल में सनराजइर्स हैदराबाद में अपने साथी खिलाड़ी नीतिश रेड्डी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ वह काफी प्रभावी खिलाड़ी है। सनराइजर्स के लिये ज्यादा गेंदबाजी नहीं की लेकिन वह गेंद को स्विंग कराने में माहिर है।’दोनों टीमों की कमान पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज के हाथ में है। भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे चूंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा पिता बनने के कारण बाहर हैं।कमिंस ने कहा ,‘‘ ऐसा और होना चाहिये ( तेज गेंदबाजों का कप्तान बनना )।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी