भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज को नहीं मिले ब्रॉडकास्टर्स, इस OTT पर ही देखे जा सकेंगे मैच

गुरुवार, 2 जून 2022 (18:07 IST)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बुधवार को भारत के वेस्टइंडीज दौरे की घोषणा की जिसमें 22 जुलाई से सात अगस्त तक दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे।भारत 17 जुलाई को ब्रिटेन का सफेद गेंद का दौरा खत्म करेगा और जिन खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा वो सीधे इंग्लैंड से वेस्टइंडीज के लिये रवाना होंगे।

वनडे श्रृंखला और तीन टी20 मैच त्रिनिदाद एवं टोबैगो और सेंट किट्स एवं नेविस में खेले जायेंगे। अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में फोर्ट लौडरहिल में होंगे।पूरी श्रृंखला ‘फैनकोड’ पर लाइव स्ट्रीम की जायेगी।

ताजा जानकारी के मुताबिक इस सीरीज को कोई भी ब्रॉडकास्टर्स नहीं मिल पाया है। इस कारण विशुद्ध रूप से क्रिकेट के लिए समर्पित ओटीटी प्लेटफॉर्म फैनकोड पर ही इसका प्रसारण होगा।

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने आगामी श्रृंखला के बारे में कहा, ‘‘हमारी युवा टीम है जो वेस्टइंडीज टीम जिस तरह का क्रिकेट खेलने के लिये मशहूर, उसे दिखाने के लिये बेताब है। ’

Maroons fans get ready! The hottest summer of cricket is coming to the Caribbean & Florida!

Full summer schedulehttps://t.co/Mo0TgDvS5s

— Windies Cricket (@windiescricket) June 1, 2022
वनडे : पहला वनडे : 22 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन दूसरा वनडे : 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन तीसरा वनडे : 27 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से

टी20 अंतरराष्ट्रीय : पहला टी20 : 29 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन दूसरा टी20 : एक अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस तीसरा टी20 : दो अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस चौथा टी20 : छह अगस्त, अमेरिका के फ्लोरिडा पांचवां टी20 : सात अगस्त, अमेरिका के फ्लोरिडा सभी मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी