पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को प्रसारण अधिकार के लिए नहीं मिली अच्छी रकम

WD Sports Desk

शनिवार, 24 अगस्त 2024 (11:12 IST)
Pakistan Cricket Board Broadcasting rights : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अगस्त 2024 से दिसंबर 2026 की अवधि के बीच अंतरराष्ट्रीय घरेलू मैचों के प्रसारण अधिकार बेचने के लिए रखे गए अपने आरक्षित मूल्य से लगभग आधी रकम ही मिली है।
 
पाकिस्तान क्षेत्र के प्रसारण अधिकार 1.72 अरब पाकिस्तानी रूपए (PKR) में बेचे गए हैं जो बोर्ड द्वारा अधिकार बेचने के लिए रखे गए शुरुआती आरक्षित मूल्य 3.2 अरब पीकेआर से लगभग 1.48 अरब पीकेआर कम है।
 
पीसीबी अधिकारियों ने हालांकि बिना कोई आंकड़ा साझा किए दावा किया है कि यह प्रसारण अधिकार पिछले चक्र (2021 से 2024) की तुलना में दोगुनी से अधिक कीमत पर बेचे गए हैं।
 
उपलब्ध विवरण के अनुसार पीसीबी ने हाल ही में अपने पाकिस्तान क्षेत्र के प्रसारण अधिकार 28 महीने की अवधि के लिए एआरवाई और टॉवर स्पोर्ट्स के गठजोड़ को बेचा और दावा किया कि पिछले अनुबंध की तुलना में इसे अधिक राशि में बेचा गया है।
 
पीसीबी ने कहा कि अधिकार ‘पारदर्शी निविदा प्रक्रिया का पालन करते हुए’ प्रदान किए गए जिसमें कई बोलियां प्राप्त हुईं थी।
 
यह प्रसारण अधिकार 11 टेस्ट के लिए हैं, जिनमें 2024-25 सत्र के सात टेस्ट के अलावा 26 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं।
 
वनडे में कुछ द्विपक्षीय श्रृंखला है तो कुछ त्रिकोणीय टूर्नामेंट है।
 
तथ्य यह है कि किसी भी बड़े विदेशी प्रसारक ने पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र के अधिकारों में रुचि नहीं दिखाई, यह संकेत है कि पीसीबी को प्रसारण अधिकारों से अपेक्षित राजस्व हासिल करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ALSO READ: नीरज चोपड़ा ने हार्दिक पंड्या को ब्रांड वैल्यू में पछाड़ा, मनु और विनेश की ब्रांड वैल्यू में भी आया भारी उछाल
यहां तक कि सरकारी स्वामित्व वाले नेटवर्क, पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) ने भी 1.6 अरब पीकेआर की बोली लगाई और राशि बढ़ाने की जहमत नहीं उठाई
 
घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी ने अपने आरक्षित मूल्य 3.2 अरब पीकेआर रखते समय जो अनुमान लगाया था, यह उससे काफी कम है।’’
 
इसके अतिरिक्त पीटीवी ने प्रसारण अधिकार हासिल करने वाले गठजोड़ से 50 करोड़ रुपये में इस अधिकार को साझा करने का करार कर लिया।
 
पीसीबी को अब अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान और इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड में प्रसारक मिलना मुश्किल हो रहा है। प्रमुख प्रसारक स्काई स्पोर्ट्स इस अधिकार हासिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।
 
लेकिन पीसीबी को भरोसा है कि समय रहते वह इंग्लैंड के एक प्रसारक को ढूंढ लेगा।  (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी