सिंगरौली (मप्र)। मध्यप्रदेश के सिंगरौली की 20 वर्षीय नुजहत परवीन उर्फ खुशबू का सपना तब सच हो गया, जब वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली मध्यप्रदेश के रीवा संभाग की पहली महिला क्रिकेटर बनी है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सिंगरौली जिले की इस लड़की ने अपना स्थान बतौर विकेटकीपर व बल्लेबाज के रूप में बनाया है। ई-मेल माध्यम से 29 अक्टूबर को जब नुजहत को भारत की महिला क्रिकेट टीम में चयन होने की जानकारी मिली, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
नुजहत ने कहा कि 5 साल पूर्व तक मेरा क्रिकेट खेल से कोई सरोकार नहीं था, लेकिन जिला क्रिकेट संघ (डीसीए) ने मुझे उस मुकाम तक पहुंचा दिया है, जहां पहुंचना हर खिलाड़ी का सपना होता है। अधिकांश घरों के अभिभावक बेटियों को घर से बाहर भेजने से मनाही करते हैं, लेकिन मेरे माता-पिता व विदेश में रहने वाले बड़े भाई ने हमेशा सहयोग किया जिनकी बदौलत से मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं।