आखिर केएल 'राहुल' 'मोदी' स्टेडियम में कैसे खेल पाएगा? ट्विटर पर देखने को मिले ऐसे फनी ट्वीट्स

बुधवार, 17 मार्च 2021 (15:42 IST)
टी 20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का बुरा फॉर्म आता है और केएल राहुल भी उन ही बल्लेबाजों में से एक हैं। इस भारतीय सलामी बल्लेबाज बुरा फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बन गया है। 
 
पिछली चार टी-20 पारियों में वह तीन बार 0 पर आउट हो चुके हैं। इंग्लैंड से खेली जा रही टी-20 सीरीज में वह लगातार दो बार 0 पर आउट हो चुके हैं। पिछली 4 टी-20 पारियों में वह मात्र 1 रन बना पाए हैं। 
 
आईपीएल 2020 में औरेंज कैप जीतने वाले केएल राहुल के हाल इतने बुरे हो जाएंगे किसी ने सोचा नहीं था। हालांकि उनके इस हाल पर ट्विटर हैंडल्स ने मजे लेने शुरु कर दिए हैं। एक अलग नजरिए से राहुल की विफलता को देखा जा रहा है। ट्रोल्स का मानना है कि केएल राहुल का फ्लॉप होना लाजमी है क्योंकि स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। 

केएल राहुल खुशकिस्मत है कि तीन मैचों में सिर्फ 1 रन बनाने के बाद भी उन्हें कप्तानी विराट कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का भरपूर समर्थन मिल रहा है। कप्तान विराट कोहली ने राहुल के प्रदर्शन पर कहा कि पिछले 2-3 सालों में राहुल जितना बेहतरीन प्रदर्शन टी-20 क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। वह रोहित के साथ हमारे मुख्य सलामी बल्लेबाज के तौर पर बने रहेंगे। 
 
वहीं बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने भी उनका बुरे फॉर्म में साथ दिया। ल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज लोकेश का समर्थन करते हुए कहा कि तीन बार सस्ते में आउट होने से यह तथ्य नहीं बदल जाता कि वह भारत के ‘सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज’ हैं और एक शॉट या एक अच्छी पारी के साथ दोबारा अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में वापसी करने में उन्हें अधिक समय नहीं लगेगा।
 
राहुल पिछले दो टी20 मैचों में खाता खोलने में भी नाकाम रहे जबकि पहले मैच में भी वह सिर्फ एक रन बना पाए थे। इसका एक अहम कारण यह भी है कि आस्ट्रेलिया में दिसंबर की शुरुआत में टी20 श्रृंखला खत्म होने के बाद से वह कोई मैच नहीं खेले।
 
राठौड़ ने मंगलवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की हार के बाद कहा, ‘‘कोई भी खराब दौर से गुजर सकता है और लोकेश राहुल टी20 प्रारूप में हमारा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। उसका औसत 40 से अधिक और स्ट्राइक रेट 145 है और तीन विफलता से यह तथ्य नहीं बदल जाता कि इस प्रारूप में वह हमारे पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘इस समय उसे हमारे समर्थन की जरूरत है और मुझे पूरा यकीन है कि वह खराब फॉर्म से वापसी करेगा।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी