अंतिम वनडे में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी दोनों ही टीमें

गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (15:31 IST)
मेलबोर्न। कप्तान विराट कोहली के दमदार शतक से दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में वापसी कर चुकी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को यहां होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।
 
 
भारत ने सिडनी में पहला वनडे 34 रन से गंवाया था लेकिन दूसरा वनडे छह विकेट से जीतकर सीरीज में वापसी कर ली थी। तीसरे वनडे में सीरीज का फैसला होना है। टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत चुकी भारतीय टीम वनडे सीरीज भी 2-1 से जीतकर इसके बाद होने वाले न्यूजीलैंड दौरे में ऊंचे मनोबल के साथ जाना चाहेगी। 
 
तीन मैचों की सीरीज में अब तक काफी जबरदस्त मुकाबला हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पांच विकेट पर 288 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि भारतीय टीम उपकप्तान रोहित शर्मा के शानदार 133 रन के बावजूद नौ विकेट पर 254 रन ही बना सकी।

दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 298 रन का मजबूत स्कोर बनाया और इस बार भारत ने कप्तान विराट के 104 और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के निर्णायक नाबाद 55 रन से चार गेंद शेष रहते चार विकेट पर 299 रन बनाकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। 
 
दोनों टीमों ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है और दो मैचों में तीन शतक देखने को मिल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया का यह दुर्भाग्य रहा है कि शान मार्श के दूसरे मैच में बेहतरीन शतक के बावजूद उसे जीत नहीं मिल पाई। मार्श के पिछले चार शतकों में ऑस्ट्रेलिया एक बार भी नहीं जीत पाया है। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी पांच ओवरों में चार विकेट गंवाना काफी भारी पड़ा और टीम 320 रन के आसपास की तरफ बढ़ते स्कोर से 298 रन पर सिमट गई। 
स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर का दूसरे मैच में चार विकेट लेना भारत के लिहाज से अच्छी खबर है लेकिन पहले मैच में खलील अहमद और दूसरे मैच में मोहम्मद सिराज का कोई विकेट नहीं निकाल पाना कप्तान विराट के लिए चिंता की बात हो सकती है। सिराज ने जिस तरह दूसरे मैच में काफी रन लुटाए थे उसे देखते हुए खलील तीसरे मैच में टीम में लौटेंगे। 
 
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पहले मैच में दो विकेट लिए थे लेकिन दूसरे मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इसे देखते हुए विराट क्या तीसरे मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आजमाएंगे यह देखना दिलचस्प होगा। हालांकि भारत के पिछले 10 वनडे में चहल को सिर्फ एक ही मैच खेलने को मिला है जब कुलदीप को विश्राम दिया गया था। 
 
इस मुकाबले में केदार जाधव या ऑलराउंडर विजय शंकर में से किसी को अंबाती रायडू की जगह आजमाया जा सकता है। रायडू को पहले दोनों ही मैचों में संघर्ष करना पड़ा था और कप्तान विराट ने दूसरे मैच के बाद आलराउंडर का जिक्र करते हुए विजय शंकर का नाम लिया था। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम भी लेग स्पिनर एडम जम्पा को मौका दे सकती है जिनका बिग बैश लीग के इस सत्र में शानदार प्रदर्शन रहा है। यदि जम्पा अंतिम एकादश में शामिल होते हैं तो ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को बाहर बैठना पड़ेगा। 
 
जहां तक मेलबोर्न की पिच की बात है तो इसमें तेज गेंदबाजों के लिए काफी उछाल है और गेंद पिच से तेजी से निकलेगी जबकि मैदान बड़ा होने के कारण स्पिनरों की उपयोगिता बनी रहेगी। इस मैदान पर ऊंचे शॉट मारना खतरे से खाली नहीं होगा। 
 
इस मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले तीन वनडे गंवाए हैं। ओवरआल भारत मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 14 वनडे में से नौ गंवा चुका है। भारत की मेलबोर्न में आखिरी जीत 11 साल पहले 2008 में सीबी सीरीज में रही थी जब भारत ने 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की थी। 
 
संभावित टीमें : ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कारी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर सिडल, जॉय रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, बिली स्टेनलेक 
 
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव/विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मोहम्मद शमी (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी