IND vs WI 4th ODI: वनडे में सचिन बजाएंगे पारंपरिक घंटा

गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (13:33 IST)
मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में 29 अक्टूबर को खेले जाने वाले चौथे वनडे मैच से पूर्व परंपरा के अनुसार घंटा बजाकर खेल की शुरुआत करेंगे।
 
 
क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 29 अक्टूबर को चौथा वनडे दिन-रात्रि प्रारूप में खेला जाना है। क्लब ने बुधवार को बताया कि इस मैच में दिन के खेल की शुरुआत के लिए पारंपरिक घंटा सचिन बजाएंगे। 
 
लंबे विवाद के बाद सीसीआई नौ वर्षों बाद पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने जा रहा है। इस स्टेडियम में आखिरी बार वर्ष 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था जबकि 5 नवंबर 2006 को यहां ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी बार वनडे मैच खेला गया था। 
 
इससे पहले भारत और विंडीज के बीच चौथे वनडे की मेजबानी वानखेड़े स्टेडियम को दी गई थी जो मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अधीन आता है लेकिन बाद में इसे ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी