IND vs ENG : ओडिशा सरकार ने राज्य क्रिकेट संघ को कारण बताओ नोटिस जारी किया

WD Sports Desk

सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (16:44 IST)
India vs England 2nd ODI Cuttack :  भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान फ्लडलाइट की खराबी के कारण व्यवधान उत्पन्न होने से शर्मिंदा राज्य सरकार ने सोमवार को ओडिशा क्रिकेट संघ (OAC) को कारण बताओ नोटिस जारी करके 10 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा।
 
रविवार को खेले गए इस मैच में एक टावर की बिजली गुल हो गई थी जिसके कारण लगभग 30 मिनट तक खेल नहीं हो पाया था।

ALSO READ: अंग्रेज कप्तान ने कबूला, रोहित शर्मा की पारी दोनों टीमों के लिए सबक


ओडिशा के खेल निदेशक सिद्धार्थ दास ने ओसीए सचिव संजय बेहरा को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ओसीए को व्यवधान के कारण बताने के लिए विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने और उन व्यक्तियों और एजेंसियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है जो इस तरह की खामियों के लिए जिम्मेदार थे।’’
 
पत्र में 10 दिन के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी