Ollie Pope के नाबाद 56 रन ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में संजीवनी दी

शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (23:42 IST)
केपटाउन। मध्य क्रम के बल्लेबाज ओली पोप ने नाबाद 56 रन की संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पहले दिन शुक्रवार को संभाल लिया और दिन के खेल की समाप्ति तक 9 विकेट खोकर 262 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। 
 
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसके शीर्ष तथा मध्य क्रम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया। पोप ने नौंवां विकेट 234 रन पर गिरने के बावजूद मोर्चा संभाले रखा और टीम के स्कोर को 262 तक पहुंचा दिया। पोप 132 गेंदों पर नाबाद 56 रन में 7 चौके लगा चुके हैं। बेन स्टोक्स ने 77 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 47 रन बनाए। 
 
ओपनर डोमिनिक सिब्ले ने 34, जो डेनली ने 38, कप्तान जो रुट ने 35 और जोस बटलर ने 29 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वेर्नोन फिलेंडर, कगिसो रबादा, एनरिच नोर्त्जे और ड्वेन प्रिटोरियस ने 2-2 विकेट आपस में बांटे। केशव महाराज को 68 रन पर एक विकेट मिला।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी